29 सितंबर को मनाया जाता है विश्व ह्रदय दिवस
• हृदयाघात से बचाव के लिए 29 सितंबर से चलेगा चिकित्सा परामर्श पखवाड़ा
• उच्च रक्तचाप और मधुमेह रोग से ग्रसित लोगों की होगी नि:शुल्क स्क्रीनिंग
• “कार्डियोवास्कुल हेल्थ फॉर एवरीवन” है इस वर्ष की थीम
केटी न्यूज । भभुआ वर्तमान समय में हर उम्र के लोग, चाहे वह बड़े बुजुर्ग हों या कम उम्र के बच्चे व नौजवान, हृदय रोग से ग्रसित हो रहे हैं। लोगों को हृदय रोग संबंधी समस्याओं से बचने और हृदय रोग के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर साल पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन कर लोगों को गैर संचारी रोगों विशेष रूप से हृदय सम्बंधित रोगों से बचाव की जानकारी देने के साथ ही लोगों की जांच भी की जाती है. इस वर्ष भी 29 सितंबर को पूरे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया जायेगा। “कार्डियोवास्कुल हेल्थ फॉर एवरीवन” को इस वर्ष की थीम के रूप में चुना गया है।
कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया पत्र:
कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जारी पत्र में बताया गया है कि 29 सितंबर, 2022 को विश्व ह्रदय दिवस के रूप में आयोजित किया जाना है। यह आयोजन जिला से लेकर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित किया जाना है। जारी पत्र में निर्देशित है कि जिले में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक नि:शुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श पखवाड़ा मनाया जाएगा। पत्र में बताया गया है कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन के उपरांत फोटोग्राफ सहित इसका संबंधित प्रतिवेदन राज्य एनपीसीडीसीएस कोषांग को [email protected] पर उपलब्ध कराया जाये।
किया जाएगा प्रचार प्रसार:
जारी पत्र में बताया गया है कि जिले में नि:शुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श पखवाड़ा की आम जन में जानकारी के लिए प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य संस्थानों में रंगीन फ्लैक्स लगाए जाएगें, वहीं माइकिंग के साथ हैंडबिल तथा पोस्टर का वितरण भी कराया जाएगा।